
कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ में लगातार बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। मरीजों की संख्या में कमी और मौत के आंकड़ों पर लगाम लगने के बाद अब रिकवरी दर भी बढ़ी है। एपेडेमिक डायरेक्टर डा. सुभाष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत हुई है। प्रदेश में पिछले सप्ताह (16 से 24 मई) की तुलना में कोविड संक्रमण से रिकवरी दर तीन प्रतिशत बढ़ी है। पिछले सप्ताह यह 92 प्रतिशत थी, जबकि 31 मई की स्थिति में यह 95 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश के 25 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक रिकवरी दर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा आज से शुरू
सुकमा, राजनांदगांव में 98-98, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में 97-97, कबीरधाम, कांकेर, बालोद, कोरबा, दंतेवाड़ा व बेमेतरा में 96-96 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई। इस बीच, टीका की कमी के कारण टीकाकरण अभियान सुस्त हो गया है। प्रदेश को जनवरी 2021 से लेकर अब तक 22 खेपों में 72 लाख 22 हजार 810 डोज कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त हुई है। वहीं जनवरी से अब तक आठ खेपों में सिर्फ पांच लाख 66 हजार 300 डोज कोवैक्सीन प्राप्त हुई है। इस प्रकार दोनों वैक्सीन के कुल 77 लाख 89 हजार 110 डोज प्राप्त हुई है।

यह वैक्सीन केंद्र सरकार ने 45 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के लिए उपलब्ध कराई है। वहीं, 18-44 वर्ष आयु समूह के लिए अब तक सात लाख 97 हजार 110 डोज प्राप्त हुई है, जिसमें 1.5 लाख कोवैक्सीन एक मई को और 3.5 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन आठ मई को मिली। दो लाख 97 हजार 110 डोज कोविशील्ड वैक्सीन 15 मई को प्राप्त हुई है। 18 -44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों का अब तक करीब सात लाख 89 हजार 690 टीकाकरण (कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन) किया जा चुका है ।