![](/wp-content/uploads/2021/07/12_07_2021-gp_singh_adg-720x470.jpg)
Chhattisgarh: जीपी सिंह के साथ रहने वाले गनमैन समेत ड्राइवरों के बयान दर्ज
Chhattisgarh: सस्पेंड आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज हुए राजद्रोह मामले में पुलिस ने अब उनके गनमैन समेत ड्राइवर के बयान दर्ज करा लिए हैं।
आपको बता दे कि Chhattisgarh में IPS जीपी सिंह बयान दर्ज कराने के दौरान एक कर्मचारी ने छापे से पहले बैंक मैनेजर मणिशंकर के भगत सिंह चौक स्थित SBI कॉलोनी के घर आपत्तिजनक दस्तावेज पहुंचाने की बात को स्वीकार किया है।
पुलिस को ACB/EOW से मिले लिखित आपत्तिजनक दस्तावेजों की राइटिंग मिलान के लिए जीपी सिंह की हैंड राइटिंग वाले दस्तावेज उनके आईजी रायपुर,डा येरक्टर पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में पदस्थापना के दौरान ऑफिसों में जाकर जब्त करेगी।
बता दें कि राजद्रोह का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस सस्पेंड एडीजी जीपी सिंह की खोजबीन में जुटी है। इस कड़ी में पुलिस और ACB सस्पेंड एडीजी के खिलाफ सबूत छिपाने की भी धारा लगाने की तैयारी कर रही है।
वहीं, जीपी सिंह ने जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है । पुलिस और ACB, दोनों ही जीपी सिंह के खिलाफ सबूत छिपाने का भी धारा जोड़ने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक ACB की टीम को जीपी सिंह के घर के अंदर प्रवेश करने में घंटे भर से अधिक का समय लग गया था। इस दौरान जीपी सिंह ने डायरी के अलावा म्यूचुअल फंड के दस्तावेज फाड़ दिए थे।
इतना ही नहीं, जीपी सिंह ने अपने मोबाइल डाटा भी डिलीट कर दिया था। उन्होंने डायरी में जो कुछ लिखा था, वह कम्प्यूटर में भी दर्ज था जिसे जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : ऋचा जोगी का पुरखों के “गोंड’ होने का दावा हुआ खारिज, जाती प्रमाण पत्र भी हुआ निरस्त