
छत्तीसगढ़ । शादी के प्रेमजाल में फंसा युवती के साथ किया रेप
छत्तीसगढ़ के जशपुर में 22 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने पहले लड़की को प्रेम के जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा, लेकिन एक दिन युवक ने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, घटना 23 जून की है। गार्डन थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती पारसदंड गांव में एक शादी के लिए गई थी, जहां बेलकोटा, सरगुजा के अनीश्वर राम आए थे। इसी दौरान आरोपी अनीश्वर राम से युवती की जान पहचान हो गई। इसके बाद दोनों लगातार अपने मोबाइल पर बात करने लगे। इसी बीच आरोपी लड़की को शादी का झांसा देकर अंबिकापुर ले गया, जहां उसने कई बार दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया।
थाने में दर्ज करायी शिकायत
ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस थाना गार्डन में धारा 376(2)(एन) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की जांच की गई। मामले की जांच करते हुए गार्डन थाना प्रभारी सकलू राम भगत ने पुलिस टीम के साथ घर पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी अनीश्वर राम ने आरोप स्वीकार किए हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।