छत्तीसगढ़: रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाएगी बीजेपी
देश में जब बीजेपी की सरकार सत्ता में आएगी तो हम धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाएंगे और इस पर तेजी से सख्ती बरतेंगे।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धर्मांतरण को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बघेल सरकार में प्रदेश में अधिक संख्या में धर्मांतरण हो रहा है इसे सरकार रोकने में पूरी तरह से नाकाम है। रमन सिंह ने कहा कि देश में जब बीजेपी की सरकार सत्ता में आएगी तो हम धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाएंगे और इस पर तेजी से सख्ती बरतेंगे।
UP: मायावती का बड़ा एलान, लोकसभा और विधानसभा में किसी से गठबंधन नहीं करेगी पार्टी
उन्होंने कहा कि 1980 में कांग्रेस की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून बनाया था। यहां कानून लोकतंत्र विरोधी कानून में जो कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है । यह कानून राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ना होकर कांग्रेस का सुरक्षा कानून है। इस कानून के तहत पुलिस किसी को भी 1 साल के लिए बिना कारण बताए जेल में डाल सकती है और जमानत भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर से आपातकाल लगाने की साजिश की है।