Chhattisgarh

Chhattisgarh: रायपुर के प्रतीक को CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में मिले 99.4% अंक

Chhattisgarh: मंगलवार को काफी इंतज़ार के बाद आखिरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 25,000 परीक्षार्थियों ने दी थी, परीक्षा में 100 परसेंटेज बच्चे पास हुए हैं। नतीजे देखने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं।

रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रतीक सिन्हा ने 99.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। इस बार सीबीएसई 10 बोर्ड में रायपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है। वही दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्वस्तिक दान को 98.8 फीसद अंक मिले हैं।

इसी प्रकार नमन शर्मा को 98.6 फीसद, आशमिक जोशी को 98.4 फीसद, सात्विक और अनुष्क सिंह ने 98.2 फीसद अंक हासिल हैं।

इनके अलावा आर सृष्टि, अनुश्री तोमर, स्वप्निल मदन और सानवी मूलचंदनी और सर्वेश प्रभु ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त किए। दिल्ली पब्लिक स्कूल के ही नकुल शर्मा, श्रद्धा गुप्ता, सुमेधा चांडक, हर्षित झावर ने 97.6 अंक हासिल किए हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर के छात्र प्रतीक सिन्हा ने 99. 4 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

पचपेड़ी नाका कलर्स मॉल के रहने वाले प्रतीक ने बताया कि वह रोज 4 घंटे साइकिलिंग करते हैं और इसके बाद 4 से 5 घंटे नियमित पढ़ाई करते रहें।

कोविड-19 संक्रमण काल में वह दिन भर घर में ही रहे और पढ़ाई को बहुत ही गंभीरता से लिया, ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के माध्यम से नोट्स तैयार किया।

प्रतीक सिन्हा के पिता प्रेम कुमार इनकम टैक्स में अधिकारी हैं और माता सरिता कुमारी हाउसवाइफ है। इसी तरह कृष्ण पब्लिक स्कूल के आदित्य तिवारी और ओजस् कुमार ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

Chhattisgarh: सावधान! लगातार बढ़ रहा संक्रमण, 1 दिन में 236 लोग कोरोना संक्रमित

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: