छत्तीसगढ: सीएम आवास पहुंचा राहुल, भुपेश बघेल को किया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल का गांव शनिवार की रात सीएम आवास पर पहुंचा. ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। राहुल की मां गीता देवी ने कहा, ”राहुल को बेटा समझकर उसकी जान बचाने के लिए पूरा परिवार आपका आभारी है.”
दरअसल, जांजगीर-चांपा के पिहरिड गांव निवासी राहुल साहू 10 जून को बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद प्रशासन राहुल को बचाने दौड़ा और 105 घंटे बाद उसे बाहर निकाला।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल के बारे में जानकारी मिलते ही बचाव अभियान में कोई कमी न हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा, “राहुल को बोरवेल से निकालने के बाद अस्पताल में उनका इलाज करना दूसरी चुनौती थी।” हालांकि डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए काफी मशक्कत की।