Chhattisgarh: 21 लाख किसानों के खाते में दूसरी किस्त का हुआ भुगतान
Chhattisgarh: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को धान और गन्ना किसानों को 1522 करोड़ रुपए का भुगतान किया।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने राज्य के यहां बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ के मौके पर राज्य के अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धान और गन्ना उत्पादक करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रुपए आदान सहायता की दूसरी किस्त का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया। अधिकारियों ने कहा कि धान उत्पादक किसानों के खाते में इस राशि में से 1500 करोड़ रूपए और गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में 22 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई।
इस अवसर पर सीएम बघेल ने कहा,‘‘ आधुनिक भारत के प्रणेता राजीव गांधी का जन्मदिवस शोषित, वंचित, पिछड़े लोगों के लिए आशा का दिन है। राजीव जी के शहादत दिवस पर इस वर्ष 21 मई को प्रथम किस्त में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 1525 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई थी। आज इस योजना की दूसरी किस्त की राशि अंतरित की गई है।’’
रक्षाबंधन के बाद होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, जितिन प्रसाद सहित कुछ नए चेहरे होंगे शामिल