Chhattisgarh

Chhattisgarh: कसम पूरी हुई और 20 साल बाद कटी दाढ़ी, पूरे शहर में खुशी का माहौल

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान से 4 नए जिले बनाए जाने के ऐलान के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में अलग तरह का खुशी उमड़ आयी।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़ निवासी रमाशंकर गुप्त ने सत्र 2000 नवम्बर से बढ़ी अपनी दाढ़ी आज कटवा ली। वहीं, इस ऐलान के बाद मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के 2 विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल समर्थकों के साथ नाच उठे।

सीएम भूपेश बघेल की तरफ से मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का ऐलान होते ही शहर के चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ उमड़ आयी है। लोगों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर आतिशबाजी की। खुशी जाहिर करने लोग सामाजिक कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्त के घर भी पहुंचे और उनसे संकल्प पूरा होने पर दाढ़ी बनाने का भी आग्रह किया। जिसके बाद वहीं नाई बुलाया गया। रमाशंकर गुप्त ने अपनी दाढ़ी बनवाई और अबीर-गुलाल खेलने लगे। उन्होंने बताया, जब मध्य प्रदेश से अलग होकर साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बना, तो मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग तेज हुई थी लेकिन उस वक्त की सरकार ने इसे अनसुना कर दिया। तभी रमाशंकर गुप्त ने संकल्प लिया कि जब तक मनेंद्रगढ़ जिला नहीं बन जाता वे दाढ़ी नहीं बनवाएंगे।

रमाशंकर के इस संकल्प को पूरा होने में पूरे 20 साल लग गए। वहीं मनेन्द्रगढ़ में राजनेताओं ने भी खुलकर अपनी खुशी जाहिर की। उल्लास व्यक्त करने के लिए शहर में एक रैली निकाली गई। इसमें विधायक विनय जायसवाल और गुलाब कमरो खुली गाड़ी में सवार हुए। इस दौरान जब नगाड़े बजने लगे तो दोनो विधायक भी अपने आपको रोक नही पाए और मनेन्द्रगढ़ के लोगो के साथ नाचने उतर आए साथ ही इस मौके पर लोग भी घरों से बाहर निकले और एक दूसरे को बधाई दी।

Rajasthan: बुधवार को 17 जिलों में बारिश, इस बार पश्चिमी इलाकों पर भी जोर

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: