
Chhattisgarh: जीएसटी की समीक्षा के लिए CIAT का राष्ट्रीय आंदोलन, इस दिन से शुरु
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी की समीक्षा और नए जीएसटी अधिनियम और नियमों को तैयार करने की मांग को लेकर 26 जुलाई से देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 26 जुलाई से भोपाल से होगी। उस दिन सभी बड़े उद्योगपति भोपाल में एकत्रित होंगे।
CAIT के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने गैर-ब्रांडेड खाद्यान्न और अन्य उत्पादों पर जीएसटी लागू करने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है।
Also read – उत्तराखंड मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए ऑरेंज-RED-यलो Alert किया जारी, जताई बरसात रौद्र दिखे जाने की संभावना
इसमें कहा गया है कि यह टैक्स सिर्फ 25 किलो तक की पैकिंग पर ही लगेगा और इससे ज्यादा नहीं। इसलिए थोक व्यापारी जीएसटी के दायरे से बाहर आ जाएंगे, जिससे बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, इस टैक्स के दायरे में आने वाले व्यापारियों को उनके द्वारा चुकाए गए टैक्स का इनपुट क्रेडिट मिलेगा। लेकिन सामग्री लोगों के लिए महंगी होगी।