Chhattisgarh: भूपेश बघेल को नेताओं ने ऐसे बधाई दी जैसे फिर CM बने हों
Chhattisgarh: एक महीने से छत्तीसगढ़ में जारी सियासी बहस अब खत्म होती नजर आ रही है। प्रदेश में कैबिनेट में बड़े बदलाव की जिन चर्चाओं के साथ राज्य की पूरी सरकार दिल्ली पहुंची थी, वह मामला फिलहाल शांत होता दिख रहा है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सियासत में सीएम भूपेश बघेल (दाऊ) ने बता दिया कि असल में विधायक दल के नेता वही हैं। दिल्ली में दम दिखाने के बाद अब शनिवार दोपहर सीएम बघेल दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे।
दिल्ली में शुक्रवार को दिनभर टेंशन के बाद शाम होते-होते तमाम कांग्रेसी नेताओं के चेहरे पर सुकून नजर आया। मानो कह रहे हो शुक्र है…सब ठीक रहा। लगभग सभी निगम के महापौर, 40 से अधिक विधायक, निगम मंडल के पदाधिकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय AICC दफ्तर में डेरा जमाए हुए थे। दूसरी ओर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ राहुल गांधी के घर पर रहे। सीएम बघेल करीब 4 घंटे बाद राहुल गांधी पीएल पुनिया के साथ के घर से बाहर निकले।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तमाम राजनीतिक स्थितियों की जानकारी हमने हमारे नेता को दे दी है। छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया है, छत्तीसगढ़ अगले सप्ताह राहुल गांधी आएंगे। यह बातें मुख्यमंत्री ने फौरन AICC दफ्तर जाकर इंतजार कर रहे कांग्रेस के तमाम नेताओं और विधायकों को भी दी। इसके बाद चेहरों पर संतोष का भाव लिए सभी नेता बाहर आए और एक दूसरे को बधाई देते दिखे।
राहुल गांधी के घर पर मीटिंग में क्या हुआ?
पूरे प्रदेश और दिल्ली में शुक्रवार दोपहर बाद से बैठे प्रदेश के नेताओं के मन में यही सवाल था। शाम करीब 7:30 बजे यह खबर आई कि सब कुछ सामान्य है। सीएम भूपेश बघेल की राहुल गांधी से मीटिंग के बाद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं तो तमाम विधायक खुश नजर आए।
भारतीय डाक सेवा विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर जारी की भारी भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई