छत्तीसगढ़ : आपसी रंजिश के चलते तीन दोस्तों के बीच चाकूबाजी, एक की मौत, दो जख्मी
राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके के मलसाय तालाब के पास मंगलवार दोपहर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां चेतन साहू नामक युवक की मौत हो गई है। चाकूबाजी की इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको इलाज़ के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है। यहां तीन दोस्तों में आपसी पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना हुई। घायलों का नाम रसिक सोनी व यशवंत जायसवाल है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के नौ नए संक्रमित केस आए सामने
वहीं उत्तराखंड अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के नौ केस मिले हैं। एम्स में अब तक 83 मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। वहीं संस्थान में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे इलाज के लिए इस्तेमाल होने इंजेक्शनों की संकट भी पैदा होने लगा है। एम्स ने सरकार से मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियान ने बताया कि सोमवार को नौ मरीजों में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक संस्थान में ब्लैक फंगस से 83 केस मिले हैं। इनमें से छह मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है, जबकि एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।
वहीं उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के नौ केस मिले हैं। एम्स में अब तक 83 मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। वहीं संस्थान में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे इलाज के लिए इस्तेमाल होने इंजेक्शनों की संकट भी पैदा होने लगा है। एम्स ने सरकार से मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।