
Chhattisgarh: फिर बढ़ा संक्रमण, 83 नए कोरोना केस, 1 मरीज की मौत भी हुई
Chhattisgarh: एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। राज्य में शनिवार को 83 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए। इस दौरान राज्य में एक मरीज ने इस संक्रमण से अपनी जान भी गवां दी। शुक्रवार यानी एक दिन पहले राज्य में जहां 77 पॉजिटिव केस मिले थे। वहीं शनिवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घण्टे में 36 हजार 234 सैम्पल की जांच हुई जिसमें 83 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
जहां छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में एक मरीज की मौत भी कोरोना वायरस संक्रमण से हुई। जबकि 144 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
कोरोना संक्रमण की दर शनिवार को 0.2 प्रतिशत से ज्यादा रही। शनिवार को जहां 40 हजार 98 सैम्पल्स की जांच के बाद 77 लोग कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गुरुवार और शुक्रवार को एक भी मरीज की मौत इस संक्रमण से नहीं हुई थी, मगर यह गिरावट शनिवार को कायम नहीं रह पाई। शनिवार को सबसे ज्यादा केस 11 मरीज जांजगीर-चांपा जिले में सामने आए, वहीं रायगढ़ में 7, बिलासपुर, कोरबा-जशपुर में 9-9, में 6 और बस्तर-कोण्डागांव में 5-5 केस सामने आए है।
5 जिलों में जीरो संक्रमण
शनिवार को छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है। इनमें बालोद, मुंगेली, बलौदा बाजार-भाटापारा, सूरजपुर जिला और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही शामिल है।
लेकिन कई दिनों से बेमेतरा जिले में शून्य संक्रमण दर वाले में इलाके में कल 1 मरीज मिल गया। 6 जिलों में शुक्रवार को संक्रमण दर शून्य थी।
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 361 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 157 बस्तर जिले मेंं हैं। इसके बाद जांजगीर-चांपा में 109, कांकेर में 101, जशपुर में 93, बलौदाबाजार-भाटापारा में 90 और रायपुर में 66 संक्रमित इलाजरत है। वहीं राज्य में 90% से ज्यादा मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।
Chhattisgarh: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम बघेल का ऐलान राज्य में बनेंगे 4 नए जिले