Chhattisgarh: कम ब्याज में लोन लेने के लालच मेंं, कारोबारी ने गंवा दिए 30 लाख रुपये
Chhattisgarh: राजधानी रायपुर के बड़े कारोबारी के साथ फ्रॉड का केस सामने आया है। कारोबारी को कम ब्याज दर में लोन दिलाने का लालच देकर ठग ने लाखों रुपये ऐंठ लिए।
DD नगर थाना पुलिस ने अज्ञात तीन फोनधारकों के खिलाफ आईटी एक्ट 66 डी और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। DD नगर थाने में कारोबारी अशोक सारडा ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2020 में अज्ञात फोन धारक का फोन आया।
फोन धारक ने खुद को आदित्य बिड़ला कैपिटल से होना बताया। उसने 6 प्रतिशत ब्याज दर से लोन दिलाने की बात कही। जिस पर प्रार्थी ने 5 लाख रुपये लोन लेने की इच्छा जताई, जिसके बाद फोन धारक ने पहले प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर पैसे लिए। इसके बाद उसने लोन लिमिट बढ़ाने की बात कही। इसके नाम पर भी उसने अलग-अलग माध्यम से 29 लाख 90 हजार 378 रुपये अलग-अलग खाते में डलवा लिए।
प्रार्थी जब फोन धारक से पूछता कि लोन कब तक मिलेगा तो उसका एक ही जवाब रहता था प्रक्रिया में है। कारोबारी को जब गड़बड़ लगा, तो उसने जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रार्थी द्वारा दिए गए फोन नंबर और बैंक खाते की डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
सावधान रहें
कोरोना महामारी के दौर में बहुत से लोगों की कमर तोड़ दी है। लोग बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज दर पर कुछ समय के लिए लोन लेना चाहते हैं, ताकि वे अपने व्यापार या पारिवारिक जरूरतों को पूरा कर सकें।
इसका फायदा शातिर ठग उठा रहे हैं। जब भी कोई व्यक्ति इन जालसाजों के झांसे में फंस जाता है, तो वह समझ ही नहीं पाता है कि उसके साथ क्या हो रहा है। और जब तक उसे पता चलता है, वह बहुत रकम गंवा चुका होता है। पुलिस इस केस में लोगों को लगातार सावधान कर रही है कि किसी अंजान नंबर से आए फोन कॉल में दिए जा रहे लालच, लॉटरी, इनाम जीतने, गिफ्ट मिलने जैसे झांसे में न फंसे।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बदलेगा हवा का रूख, शनिवार से हो सकती है भारी बारिश