छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, 10 वीं और 12 वीं टॉप करने वालों को मिलेगा हेलीकाप्टर में घूमने का मौका
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में राज्य में 10वीं और जिले में पहली रैंक हासिल करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर से उड़ाया जाएगा. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री बघेल द्वारा गुरुवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में शीर्ष 10 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिलों में छात्रों को हेलीकॉप्टर से सवारी देने की घोषणा की।
प्रेस वार्ता में बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं में प्रदेश में प्रथम व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी दी जाएगी. ताकि अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया जा सके।
Also read – जानिए आम खाने से होने वाले नुकसान, तो इसके हिसाब से खाएं आम
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार मई को समारी विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान उन्होंने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के तीन स्कूलों का भी निरीक्षण किया था. इन स्कूलों के छात्रों से बातचीत के बाद उन्हें लगा कि छात्रों में काफी प्रतिभा है, जरूरत पड़ने पर उन्हें मजबूती से प्रेरित करने की जरूरत है. बघेल ने कहा, ’10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे। मुझे यकीन है कि अगर हमारे छात्रों को कुछ अनोखी प्रेरणा, कुछ अनोखे पुरस्कार मिले, तो उनके सफल होने की प्रेरणा का स्तर और भी बढ़ जाएगा।”