छत्तीसगढ़: अगले साल सितम्बर में आयोजित होगी G -20 समिट
: राज्य में अगले साल सितंबर महीने में जी-20 समिट होने जा रही
रायपुर: राज्य में अगले साल सितंबर महीने में जी-20 समिट होने जा रही है। यह पहली बार है जब देश और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बैठक यहां होगी। राज्य में होने वाली जी-20 बैठक में अब सियासत शुरू हो गई है कांग्रेस और भाजपा दोनों क्रेडिट लेना चाहती है। भाई कांग्रेस का कहना है कि पार्टी इस समय राज्य में बेहतर काम कर रही है इसी के चलते यहां यह समिट होने जा रही है। जबकि कांग्रेस पर बीजेपी ने हमला किया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि जी-20 समिट की बैठक इसलिए प्रदेश में होने जा रही है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ से प्रेम है यह उनके प्रेम का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी विकास हो रहा है वह प्रधानमंत्री मोदी जी की उदारता से हो रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य बनाने वाली भाजपा ने नई राजधानी बनाई पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया और उसे पूरे देश में प्रतिष्ठित कराया।
क्या है G-20
g20 ग्रुप ऑफ कंट्री भी कहा जाता है यहां यूरोपियन यूनियन और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है। g20 शिखर सम्मेलन में हर साल जोड़ते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाए जाए इस पर चर्चा करते हैं। इसका गठन सर्वप्रथम 1999 में हुआ था।
जाने क्या है इसका मकसद
इस मंच का सबसे बड़ा मकसद आर्थिक सहयोग है इसमें शामिल देशों की कुल जीडीपी दुनिया भर के देशों में 80 फ़ीसदी है। समूह साथ में आर्थिक ढांचे पर तो काम करती ही है साथ ही आर्थिक स्थिरता जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत करती है।