
छत्तीसगढ़ : रायपुर एम्स में चार नए केस आए सामने, प्रदेश में 150 से ज्यादा नए केस
ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। राजधानी के एम्स में शुक्रवार को चार नए केस सामने आए। वहीं, छह ऑपरेशन किए गए। रायपुर एम्स में ब्लैक फंगस के कुल मरीज 124 हो गए हैं। 47 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस से लगभग सात मौत और 150 से ज्यादा केस सामने आए हैं।
गौरतलब है कि पाटन निवासी 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले थे। निजी अस्पताल में इलाज चला रहा था और एम्स रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी। तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, कोंडागांव जिले में भी ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, धमतरी जिले में भी ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। ब्लैक फंगस के मरीज को रायपुर एम्स रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : साइबर की हेल्पलाइन बन रही मददगार, पीड़ितों को वापस मिले ठगी के पैसे
डॉक्टरों के अनुसार जब तक आंखों में ब्लैक फंगस के संक्रमण का पता चलता है, तब तक मस्तिक तक पहुंच जा रहा है। दवा का असर नहीं होता है, सर्जरी की जाती है। जितनी सर्जरी करनी है उसके हिसाब से दवा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मरीज के परिजन इंजेक्शन के लिए भटक रहे।
ब्लैक फंगस के प्रभाव
– दांत, जबड़ा, नाक मुंह, आंख प्रभावित हो रहे हैं।
– समय पर उपचार न मिलने से मस्तिक को प्रभावित कर रहा।
– तुरंत इलाज शुरू नहीं हो तो पांच दिन में संक्रमण फैल सकता है।
जानिए इन आंकड़ों को भी
– एम्स में 124 मरीज
– एम्स में कुल ऑपरेशन 47
– चार नए मरीज
– छह नए ऑपरेशन
– प्रदेश में सात से ज्यादा मौत
– प्रदेश में 150 से ज्यादा केस