![](/wp-content/uploads/2021/08/dengue-fever.jpg)
Chhattisgarh: राजधानी में डेंगू का कहर, रोजाना मिल रहे 20 नए मरीज
Chhattisgarh: अब हर दिन राज्य की राजधानी रायपुर में 18 से 20 डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या 1 जनवरी से 19 अगस्त तक अकेले ही 233 हो गई है।
ज्यादातर मरीज इनमें से जून महीने से ही हैं। डेंगू के शहर में जो मामले सामने आए हैं, अभी रोज प्रभावित उनमें राम सागर पारा, राम कुंड पारा और पुरानी बस्ती से निकल रहे हैं।
वहीं बस्तियों में बैरन बाजार की झुग्गी अब इसके मरीज सामने आने लग गए। राजधानी के लोग कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच डेंगू के कहर से परेशान हैं। डेंगू को बीते गुरुवार को 18 नए मरीज मिले।
रायपुर शहर में जिन जगहों से नए मरीज आ रहे, उसमें तात्यापारा, गीतांजलि नगर, रामसागर पारा, देवेन्द्र नगर, सत्ती बाजार, राजकुमार कॉलेज, डीडी नगर, छत्तीसगढ़ नगर, माना कैंप, बैरन बाजार, शक्ति नगर, पंडरी, अवंती विहार, गुढियारी, लोधिपरा, राम कुंड पारा, कृष्णा नगर और पुरानी बस्ती शामिल है. लोगों को इन इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है।
जागरूक करने में लोगों को जुटा स्वास्थ्य विभाग हालांकि निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि एंटी लार्वा छिड़काव की दिशा में लगातार सफाई के साथ काम किया जा रहा है। घर-घर जाकर इन इलाकों में अपील की जा रही है कि वे कूलर का पानी साफ करें, अपने आसपास पानी जमा न होने दें। जबकि निगम पर प्रभावित इलाके के लोग उदासीनता के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो बड़े चेहरे नगर निगम चला रहे हैं वो पूछने तक नहीं आ रहे हैं।
Chhattisgarh के नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के 2 जवान शहीद