Chhattisgarh : रायपुर में छात्र से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के तेलीबांधा तालाब के सामने सोमवार को छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्रों ने कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। आदिशक्ति नारी उन्नायन संस्था की अध्यक्ष और छात्र नेत्री अंजना वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले कलिंगा विश्वविद्यालय कुलसचिव ने एक छात्र को थप्पड़ मारा था। इसे लेकर प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें – REET Exam : 6 लाख का ब्लूटूथ वाले जूता पहने युवक को पुलिस ने दबोचा
वहीं आरोप लगाते हुए पर्चा भी बांटा। छात्रों ने बताया कि विवि के अधिकारी के खिलाफ मंदिर हसौद थाने में शिकायत भी की गई है। वहीं प्रबंधन से भी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, अविनाश माखीजा, पिंटू कुर्रे, संजू मार्कण्डेय, वैभव साय, मनीष यादव, कुणाल, हिमानी साहू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – शाओमी के इस दमदार फीचर वाले फोन पर मिल रही भारी छूट..देखें