
छत्तीसगढ़ : तेलंगाना में गिरफ्तार कोरोना संक्रमित नक्सली सोबराय की मौत
तेलंगाना के जिला वारंगल पुलिस की गिरफ्त में आए कोरोना संक्रमित नक्सली सोबराय की रविवार को मौत हो गई। वह नक्सल संगठन का कम्युनिकेशन चीफ था। पुलिस ने उसे दो जून को हिरासत में लिया था। उस समय वह कोरोना संक्रमित था और इलाज कराने जा रहा था। पुलिस हिरासत में उसका इलाज वारंगल के निजी अस्पताल में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे हैदराबाद रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: जशपुर में हाथी के हमले से महिला की गई जान
बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का कम्युनिकेशन चीफ गदाम मधुकर उर्फ सोबराय वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। सोबराय कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय था। वह तेलंगाना के कोमाराम भीम जिले के कोंडापल्ली गांव का निवासी है। उस पर आठ लाख का इनाम घोषित था।

कई नक्सली नेता कोरोना संक्रमित हैं
‘कई नक्सली नेता कोरोना संक्रमित हैं। इलाज कराने के लिए उन्हें बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन स्थानीय नक्सली नेता व ग्रामीणों को कोरोना संबधित गलत जानकारी दी जा रही है। जुलूस व रैली में शामिल कर नक्सली ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नौ जिलों के कलेक्टरों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 29 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने कृषि विभाग के सचिव अमृत कुमार खलखो का तबादला श्रम विभाग के सचिव के पद पर कर दिया है।
इसी तरह राजनांदगांव जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर तथा रायपुर जिले के कलेक्टर एस भारतीदासन को विशेष सचिव मुख्यमंत्री और आयुक्त-सह-संचालक जनसंपर्क के पद पर पदस्थ किया गया है।