Chhattisgarh: PTS में फूटा कोरोना बम, 35 प्रशिक्षु जवान कोरोना संक्रमित
Chhattisgarh: कोरोना वायरस महामारी के सन्नााटे के बाद अचानक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (PTS) में कोरोना बम फूटा है। जहां 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गंभीर बात यह है कि ये सभी पाजिटिव जवान सुकमा, किरंदुल व बस्तर के है ।
ये सभी कुछ दिन पहले ही प्रशिक्षण के लिए यहां आएं हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में तीसरी लहर की आशंका के बीच हर दिन नये मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। इसके कारण प्रशासन अब यहां भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को लेकर गंभीर हो गया है।
PTS में जवानों के संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागीय अफसरों की आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें कोविड पाजिटिव मिले जवानों को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी संक्रमित जवानों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए, जिससे संक्रमण से घिरने के बाद जवान कहां-कहां गए और किस-किस से मिले हैं।
चिंता की बात तो यह है कि प्रशिक्षित करने के लिए इनमें से कई जवानों की ड्यूटी कांग्रेस की साइकिल यात्रा व गुरुवार को हुए प्रदर्शन में तक लगाई थी। प्रदर्शन के दौरान जवानों की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस नेताओं में भी डर का महौल है।
हालांकि PTS से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो वीरवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इसके कारण जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर दहशत बढ़ चुकी है।
बता दें कि सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद बुधवार को एक जवान ने कोविड की जांच कराई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी। कोरोना पाजिटिव होने पर उसे पेंड्री एकलव्य कोविड केयर सेंटर भेजा गया।
इसके बाद पीटीएस के कई जवानों में सर्दी जुकाम की शिकायत पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम कैंप लगाकर सभी जवानों की कोविड जांच की, जिसमें करीब 35 जवान पाजिटिव मिले। संक्रमितों के मिलने के बाद पीटीएस में ही हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तीसरी लहर को देखते हुए PTS को रेड जोन घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 लाख से अधिक बच्चों का वजन मापा गया