
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बोले – झीरम नक्सली हमला राजनीतिक आपराधिक साजिश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि 2013 में झीरम घाटी में हुआ नक्सली हमला एक राजनीतिक व आपराधिक साजिश थी। यह एक कान्ट्रैक्ट किलिंग थी। राज्य सरकार इस मामले की जांच कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की जांच कराना चाहती थी। लेकिन केंद्र नहीं चाहता था कि राज्य सरकार इस मामले की जांच करे। उन्होंने कहा कि 25 मई 2013 को कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हुए इस हमले में कई कांग्रेस नेताओं की जानें गईं थी। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार की नई गाइडलाइन जारी, इन जिलों में शाम 6 बजे तक खुलेंगे बाजार
उसने मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी। बघेल ने कहा, हालांकि मौजूदा केंद्र सरकार के दबाव के कारण न तो एनआईए और न ही राज्य सरकार को इस मामले की जांच करने की अनुमति है। 2013 में झीरम घाटी में हुए इस नक्सली हमले में राज्य के कांग्रेस नेताओं समेत 29 लोगों की मौत हुई थी।
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए आठ फीसदी से कम संक्रमण दर वाले जिलों में शाम छह बजे तक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य शासन ने जिलाधिकारियों से कहा है कि आठ फीसदी से कम संक्रमण दर वाले जिलों में बिना किसी क्रम के या प्रतिबंध के सभी बाजारों और दुकानों, शोरूम, मॉल आदि को खोला जा सकता है। हालांकि, सभी प्रतिष्ठान शाम छह बजे तक अनिवार्य रूप से बंद हो जाएंगे।