
लखीमपुर खीरी: राजधानी लखनऊ से सटे जनपद लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुए तिकुनिया हिंसा कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा पर निशाना साध रही है। वहीं पार्टी के महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर हमलावर हैं जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी। विपक्ष की कांग्रेस पार्टी लगातार अजय विश्नोई का इस्तीफा मांग रही है और उन्हें जेल भेजने की मांग कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 माह के भीतर दूसरी बार लखीमपुर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी समुदाय की अच्छी खासी संख्या है इससे सटे शाहजहांपुर और बरेली में भी इनका अच्छा खासा प्रभाव है इसलिए मनाया जा रहा है कि कांग्रेसी ओबीसी के इस बड़े समुदाय को साधने के लिए बघेल को आगे कर रही है इसी के चलते भूपेश बघेल की आज होने वाली रैली सदर विधानसभा क्षेत्र का नक्शा ब्लॉक में रखी गई है जो कि पिछड़ा वर्ग बहुल क्षेत्र है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री यूपी में चार रैलियां करने वाले हैं जिसकी शुरुआत हुआ आज लखीमपुर खीरी के नखा ब्लॉक के केवल पुरवा से करने जा रहे हैं इसके बाद वह लखनऊ के इटौंजा में भी रैली करेंगे इसके बाद 23 दिसंबर को गोरखपुर अयोध्या में रैली करेंगे।
आपको बता देंगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष पहलाद पटेल का कहना कि भूपेश बघेल कांग्रेस के किस का चुनाव प्रचारक हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने विकास का मॉडल पेश किया है। कांग्रेस हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती रही है और इस रैली के माध्यम से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को जनता के सामने रखेंगे यदि कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आई तो वह छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल यहां लागू करेंगे।