लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल,धरने पर बैठे
लखीमपुर की घटना से पूरा देश आंदोलित, धरने पर बैठे भूपेश बघेल
लखनऊ: लखीमपुर खीरी मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ आ रहे थे। भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है। भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए है। भूपेश बाघेल लखनऊ एयरपोर्ट की ज़मीन पर ही धरने पर बैठ गए है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/regarding-technology-pm-modi-gave-the-mantra-of-aap-first-to-the-people-of-lucknow/
यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हत्याकांड पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा दिया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि लखीपुर की घटना से देश आंदोलित है। उन्होंने अपने बयान में कहा लखीमपुर की घटना से पूरा देश आंदोलित है। किसानों के उपर गाड़ी किसने चढ़ाई और गोली किसने चलाई है। यह पूरा घटना क्रम अंग्रेजों से प्रेरित है। हम और किसान तीनों काले कानूनों के खिलाफ है।
भाजपा किसानों को पंसद नहीं करते है। अब हमें यूपी जाने से रोका जा रहा है। क्या यूपी जाने के लिए पासपोर्ट और वीज़ा चाहिए। बाघेल ने आगे कहा गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। जो भी दोषी है उन सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।