छत्तीसगढ़: लोक उत्सव तीजा-पोरा तिहार के मौके पर जमकर थिरके सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़: ऐसे मौके आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलते हैं जब मुख्यमंत्री खुद मंच पर लोगों के बीच थिरक कर खुशियों में चार चांद लगा रहे हों।
राज्य में कुछ ऐसा ही नज़ारा सोमवार को दिखा जब राज्य के लोक उत्सव तीजा-पोरा तिहार के मौके पर सीएम भूपेश बघेल जमकर थिरके। कांग्रेस की महिला नेताओं के साथ सीएम बघेल ने जमकर डांस किया।
छत्तीसगढ़ के लोक संगीत पर सीएम भूपेश बघेल ऐसे थिरके कि सब के सब एकटक देखते रह गए… कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा और रागिनी नायक भी मुख्यमंत्री के साथ डांस करने से खुद को नहीं रोक पाईं और मंच पर ही उनके के साथ थिरकने लगीं।
इस उत्सव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी इसमें शामिल हुईं।
राज्य में हरतालिका तीज की विशिष्ट परम्परा है, महिलाएं ससुराल से मायके तीजा मनाने आती हैं। बेटियों को पिता या भाई तीजा मनाने के लिए ससुराल से लिवाकर लाते है।
प्रदेश में तीजा पर्व की इतना अधिक महत्व है कि इस खास मौके पर तीजा मनाने के लिए मायके आने के लिए उत्सुक रहती हैं। पति की दीर्घायु के लिए तीजा पर्व के एक दिन पहले महिलाएं करू भात ग्रहण कर निर्जला व्रत रखती हैं।
बालू से तीजा के दिन शिव लिंग बनाया जाता है, फूलों का फुलेरा बनाकर साज-सज्जा की जाती है और महिलाएं पूरी रात जागकर शिव-पार्वती भजन-कीर्तन कर पूजा-अर्चना करती हैं।
प्रबुद्ध सम्मेलन में बोली मायावती, दलित वर्ग पर हमें गर्व, कठिन वक्त में दिया साथ