Chhattisgarh: ईडी पर फिर बरसे सीएम बघेल, बोले- सीमाएं लांघ रहीं एजेंसियां
मैं नहीं समझता कोई सरकार अथवा न्यायालय अभी यह अपनी सीमाओं से बाहर जाकर कार्रवाई कर रहे हैं।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार दूसरे दिन ईडी और सीबीआई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां अपनी सीमाएं लांग रही हैं हमें भी कार्रवाई करने का अधिकार है नागरिक की रक्षा के लिए हम भी कार्रवाई कर सकते हैं।
1 दिन पहले उन्होंने छह टूट कर के किन एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए तो उन्होंने कहा था कि कारोबारियों अधिकारियों को बयान लेने के लिए उन्हें मुर्गा बनाकर पीट रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप बहुत गलत हो रहा है मैं नहीं समझता कोई सरकार अथवा न्यायालय अभी यह अपनी सीमाओं से बाहर जाकर कार्रवाई कर रहे हैं।
एक बार फिर विवादों का शिकार हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, फिल्म मेकर नादव लैपिड ने कहा- ‘भद्दी’ फिल्म
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ली सीएम बघेल की चुटकी
भूपेश बघेल के द्वारा लगातार बीते दिन किए गए 621 पर चुटकी लेते हुए कहा कि बघेल के पुलिस इतनी स्मार्ट है कि उत्तर प्रदेश जाते हैं तो वहां की पुलिस से संपर्क किए बिना ही पत्रकारों तक को गिरफ्तार करके लाते हैं। इससे बड़ा आश्चर्य क्या हो सकता है कि दिन में इतने बड़े कोयला घोटाले का प्रमाणित किया है दस्तावेजी प्रमाण है लगातार लोग गिरफ्तार हो रहे हैं और ना जाने कहां से रिमोट कंट्रोल का बटन दब जाता है और मुख्यमंत्री बघेल ट्वीट करते हैं। रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को इतनी घबराहट क्यों है सवाल जहां तक आईडी पर है तो वह अपनी कार्रवाई कर रही है आज तक कोई लिखित में शिकायत नहीं हुई है।