छत्तीसगढ़ : सरकारी अस्पतालों में बच्चों को आज से लगेगा निमोनिया का वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में सभी सरकारी अस्पतालों में मंगलवार से पहली बार निमोनिया टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दोपहर 12 से दो बजे तक वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों में टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही 68 हजार टीके राज्य को दिए हैं।
सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में जरूरत के आधार पर टीका वितरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में हर साल छह लाख बच्चों को जन्म होता है। वहीं, शून्य से पांच के 35 हजार से अधिक बच्चों को बीमारी से मौत होती है। इसमें 15 फीसद बच्चों में मृत्यु की वजह निमोनिया है। चूंकि अब तक निमोनिया का टीका प्राइवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध होता है।
ऐसे में अधिकतम 10 फीसद बच्चों को ही यह टीका उपलब्ध हो पाता था, लेकिन अब सरकार द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम में इसे शामिल करने के बाद प्रत्येक सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीका निश्शुल्क लगाया जाएगा। बच्चों को टीका जन्म के छह सप्ताह, 14 सप्ताह और नौ महीने बाद लगाया लगेगा।
क्या है निमोनिया
फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है, जो मुख्य रूप से विषाणु या जीवाणु के संक्रमण के कारण होता है। यह बैक्टीरिया, वायरस अथवा पेरासाइट्स के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा निमोनिया सूक्ष्म जीव, कुछ दवाओं, और अन्य रोगों के संक्रमण से भी हो सकता है।
निमोनिया के लक्षण
खांसी, बलगम वाली खांसी, बुखार के साथ पसीना और कपकपी, कमजोरी और थका होना, सांस लेने में कठिनाइयां, सीने में दर्द, बेचैनी महसूस होना, भूख कम लगना, लगातार अस्वस्थ लगना आदि।
स्वास्थ्य मंत्री बोले-निमोनिया का निश्शुल्क टीका लगेगा
‘सभी सरकारी अस्पतालों में निमोनिया का निश्शुल्क टीका लगेगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। टीकाकरण से बच्चों में निमोनिया से बीमारी और मौत के दर में कमी आएगी।’