छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली दौरे पर दिया बड़ा बयान कहा: सब कयास है!
सोनिया गाँधी से मिलने 10 जनपद पहुंचे: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई साल में मुख्यमंत्री बदलने की नीति को खारिज कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि सभी बातें महज कयास है।
भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली के दौरे में कहा, “ कुछ हमारे मित्र है, कुछ मीडिया के साथी है, जो इसको हवा देते रहे हैं। हाईकमान का निदेश हुआ है कि आपको शपथ लेनी है तो हमने शपथ ले ली, जिस दिन वह कहेंगे कि आपको नही रहना, किसी दूसरे को बनना है तो उस दिन दूसरा बन जाएगा”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह भी कहना है कि मुझे आलाकमान ने जिम्मेदारी है बनाने और हटाने का काम आलाकमान करता है। खुद जो मुख्यमंत्री है वो नही करते साथ ही उनका कहना था कि जहां गठबंधन की सरकारें होती है वहां ऐसी बातें होती हैं।
यहां तीन चौथाई से भी अधिक की बहुमत हमारे हाथ है।
कांग्रेस का किससे समझौता होगा यदि किसी और पार्टी के साथ सरकार बनाई होती तो समझौता होता
इसलिए सारी बाते कायस है।
भूपेश बघेल कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने 10 जनपथ भी गए
मिली हुई जानकारी के अनुसार उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से ना हो सकी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने उनसे मुलाकात की है।
छत्तीसगढ़ में ढाई साल का सीएम
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल सीएम पद पर रहने का फॉर्मूला भूपेश
बघेल के सीएम बनने के बाद से ही शुरू किया गया है।
कयास लगाए जा रहे थे और यह बात चर्चा में भी रही कि टीएस देवसिंह और
भूपेश बघेल के बीच पार्टी आलाकमान ने इस फॉर्मूले को तय किया है।
हालांकि; टीएस देवसिंह व भूपेश बघेल और कांग्रेस की तरफ से
अभी तक किसी तरह का कोई औपचारिक बयान सामने नही आया है।
ख़बर छत्तीसगढ़ से: ऋचा जोगी का पुरखों के “गोंड’ होने का दावा हुआ खारिज, जाती प्रमाण पत्र भी हुआ निरस्त