![छत्तीसगढ़](/wp-content/uploads/2021/07/in-cyclone-yaas-11.jpeg)
छत्तीसगढ़ : प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज, जारी हुई चेतावनी
छत्तीसगढ़ के मौसम में अचानक से बड़ा बदलाव आया है। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में चक्रवाती घेरे के कारण भारी बारिश होगी। ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए दक्षिणी क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती घेरे पड़ गए हैं। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। ऐसे में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है जिसको लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। वहीँ प्रदेश में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.0 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने के संकेत दिए हैं। बुधवार शाम 6 बजे राजधानी रायपुर में अचानक मौसम बदला और तेज हवा और बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया।
इसके साथ ही लोगों को बिजली की समस्या से भी जूझना पड़ा। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक तेज हवा में फ्लेक्स फटकर तारों पर चिपक जाते है, जिससे शॉट सर्किट का खतरा रहता है। इसलिए एहतियातन बिजली बंद करनी पड़ती है मौसम साफ होने के बाद बिजली बहाल कर दी जाती है। राजधानी में बारिश ने बड़ी राहत दी, जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई हैं।