![](/wp-content/uploads/2021/08/images-6-1.jpg)
Chhattisgarh: भाजपा सांसदों के कामकाज की समीक्षा करेगा केंद्रीय संगठन
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय संगठन ने बीजेपी सांसदों की ग्रेडिंग शुरू कर दी है। इस वक्त राज्य में बीजेपी के नौ सांसद हैं। केंद्रीय संगठन ने इन सांसदों के कामकाज की रिपोर्ट मांगी है। गांव-गांव तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सांसदों को पहुंचने का जिम्मा सौंपा गया है। विशेष तौर पर इसके लिए एक बैग तैयार किया गया है, जिसमें पीएम मोदी और स्थानीय सांसद की फोटो लगाई गई है। भाजपा सांसदों में प्रदेश के कुछ काफी एक्टिव हैं।
मानसून सत्र समाप्त होने के बाद राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय लोकसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़ सांसद गोमती साय भी बेहतर परफार्मेंस कर रही हैं। सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को दीपावली तक राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसे लेकर गांव-गांव पार्टी पदाधिकारियों के साथ जा रहे हैं।
केंद्र सरकार की योजनाओं का आदिवासी अंचल में कितना लाभ मिल रहा है, इसका भी आकलन किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र के राजनांदगांव कई इलाकों में पीएम आवास से लेकर केंद्र सरकार की अन्य योजनाएं नहीं पहुंच रही है। केंद्रीय संगठन को यह सभी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बस्तर में होने वाले भाजपा के चिंतन शिविर में भी सांसदों के परफॉर्मेंस को चेक किया जाएगा।
दरअसल, केंद्र सरकार सांसदों के माध्यम से विधानसभा चुनाव में कमजोर स्थिति के कारण अब विकास की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से केंद्र की योजनाओं का जिम्मा सांसदों को सौंपा गया है।
Chhattisgarh: कांग्रेस के खिलाफ धर्मांतरण को मुद्दा बनाकर BJP ने किया प्रदर्शन