Chhattisgarh: 25% बढ़ा बसों का किराया, सीएम बघेल ने भरी हामी
Chhattisgarh: अब छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करना भी महंगा पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस संचालकों की मांग पर अपनी सहमति यात्री किराए में 25% वृद्धि पर दे दी है। मतलब कि जिस दूरी के लिए आपको पहले 100 रुपए किराया देना पड़ता था अब उसके लिए 125 रुपए देने होंगे। पिछले कई दिनों से बस संचालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
रविवार रात बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। रायपुर नगर निगम के सभापति और छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक प्रमोद दुबे जैसे नेता इसका नेतृत्व कर रहे थे।
यात्री किराए में 40 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव प्रतिनिधिमंडल ने रखा। उनका कहना था, डीजल की कीमतों में इज़ाफ़ा और अन्य उपकरणों की कीमत में बढ़ोतरी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम से कुछ देर तक चर्चा के बाद किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमत हो गए, हालांकि सीएम 40 की जगह 25% बढ़ोतरी पर ही सहमति जताई है। जिसके बाद बस संचालक भी संतुष्ट नजर आए। चर्चा के दौरान परिवहन आयुक्त टोपेश्वर वर्मा, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, संयुक्त परिवहन आयुक्त देवव्रत सिरमौर और अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा भी मौजूद थे।
बस संचालकों ने कहा कि यात्री बसों का किराया इससे पहले 16 जुलाई 2018 को बढ़ाया गया था। सिटी बसों को उस समय भी छोड़ दिया गया था। उस समय डीजल का मूल्य 69.20 रुपया प्रति लीटर था। आज डीजल कीमत 96 रुपए प्रति लीटर तक हो चुकी है। बस संचालक मई महीने से ही किराया बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने रायपुर में जुलाई में बड़ा प्रदर्शन किया था।
अफगानिस्तान के बाद जम्मू-कश्मीर पर हो रहा तालिबान का असर