
Chhattisgarh: हेल्थ वॉलिंटियर्स के बहाने राजनीतिक फायदा लेना चाह रही है BJP!
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बहाने भाजपा (BJP) गांव और घरों तक अपनी पकड़ मजबूत बनाने में लग गयी है। राज्य में 40 हजार हेल्थ वॉलिंटियर्स ट्रेंड किये जा रहे हैं, जो कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के दौरान सीधे जनता से रूबरू होंगे।
हालांकि इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस ने भाजपा की मंशा पर ही सवाल उठा दिये हैं। राज्य स्तर पर वॉलिंटयर्स को ट्रेनिंग प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में दी जा चुकी है और अब जिला और ब्लॉक स्तर पर हेल्थ वॉलिंटियर्स ट्रेंड किये जा रहे हैं।
भाजपा नेता विमल चोपड़ा ने बताया कि 20 हजार गांवों में हर गांव में दो वॉलिंटियर्स तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है और केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इस महीने के आखिर तक हेल्थ वॉलिंटियर्स की फौज तैयार करने में भाजपा जुटी हुई है।
भाजपा के इस कोविड-19 मिशन में हेल्थ वॉलिंटियर्स की भूमिका पर ही कांग्रेस सवाल उठा रही है।
भूपेश बघेल सरकार का आरोप है कि पहली और दूसरी लहर के वक्त भाजपा कहां थी. PCC संचाल प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि भाजपा केवल प्रदेश के लोगों को टीका या अन्य कोई मदद देने की जगह बीमारी को केवल एक राजनीतिक मोहरा बना रही है।
भाजपा द्वारा संचालित इस अभियान पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर डी पुरंदेश्वरी ने पूछा -हम कांग्रेस पार्टी से पूछ रहे हैं कि- वह कहां थे जब पहली और दूसरी लहर राज्य में आयी। बीजेपी जमीन पर दिख रही थी। सूखा राशन, पके हुए अनाज और जूते तक बांटे दिए गए। अब हम कांग्रेस से सवाल पूछना चाहते हैं और अब जवाब उनको देना होगा।
बहरहाल हेल्थ वॉलिंटियर्स ट्रेंड कराने वाले दिनों में BJP की जनता की मदद के लिए जमीनी स्तर पर उतरने का दावा कर रही है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के किसी भी कदम पर राजनीति जरुर होती है। अब कांग्रेस के आरोपों में कितनी सच्चाई है और हेल्थ वॉलिटिंयर्स बनाकर भाजपा को वाकई कितना राजनीतिक फायदा होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।
Chhattisgarh: 2 दिनों से बंद है कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, आज भी नहीं लगेगी वैक्सीन