Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, कोर कमेटी की बैठक में मंथन

कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष रामायण चंदेल ने भी अपने विचार रखे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं सह प्रभारी नितिन नवीन के नेतृत्व में संपन्न हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने स्वागत भाषण देकर बैठक का शुभारंभ किया। बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बूथ स्तर तक की चुनावी रणनीति बनाई। बैठक में आगामी कार्य योजना, और आने वाले समय में होने वाले आंदोलनों के बारे में भी गहन चर्चा हुई। कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष रामायण चंदेल ने भी अपने विचार रखे।

डिंपल पर अभद्र ट्वीट को लेकर भड़के शिवपाल, कहा- ’99 बार तक देखेंगे, फिर बर्दाश्त नहीं करेंगे’

150 से अधिक  केंद्रों के बूथ में उतरे भाजपा दिग्गज

भारतीय जनता पार्टी इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा की मैदानी तैयारियों में बूथ स्तर तक सक्रिय हो गई है। बता दें कि आज प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों के लिए 150 से अधिक शक्ति केंद्रों के बूथों पर भाजपा के दिग्गज नेता उत्तरे। भाजपा नेताओं ने बूथ स्तर पर बैठक लेकर संगठनात्मक ढांचे को चुनावी तैयारियों के लिए रणनीति मार्गदर्शन दिया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: