![Bhupesh Baghel](/wp-content/uploads/2022/05/Bhupesh-Baghel-720x470.webp)
छत्तीसगढ़: बघेल ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- ‘…लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है’
'अगर यह तुम्हारी चुनौती है तो मुझे स्वीकार है लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है'। बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है। सड़क से लेकर विधानसभा तक हंगामा हो रहा है। वही लगातार एक दूसरे पर जुबानी तेल भी चलना है कांग्रेस के निशाने पर भाजपा और राज्यपाल है। एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक कविता पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि ‘अगर यह तुम्हारी चुनौती है तो मुझे स्वीकार है लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है’। बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में संशोधित आरक्षण विधेयक को लेकर राज्यपाल और सरकार के बीच आरक्षण विधेयक को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है। इसके चलते हैं कांग्रेस सरकार और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। बता दें कि विधानसभा में विधेयक पास हो जाने के बाद राज्यपाल ने अभी तक उसमें हस्ताक्षर नहीं किए हैं जिसके चलते सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। वही सीएम बघेल तो यहां तक कह चुके हैं कि राज बार आरक्षण को डालने का बहाना ढूंढ नहीं है।
सीएम ने स्वयं संभाली रोड शो की बागडोर, देश के बड़े निवेशक देख रहे उत्तर प्रदेश की ओर
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक कविता पोस्ट की है इसकी शुरू की दो लाइनों में जा उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा वहीं अंतिम दो लाइनों में निवेदन भी किया है। यह निवेदन राज्यपाल को संबोधित है जिसमें लिखा है कायरों की तरह ना तुम छिपकर वार करो राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो।
अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है
लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार हैसनद रहे! भले 'संस्थान' तुम्हारा हथियार हैं
लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार हैफिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-
कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो
राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो pic.twitter.com/79a2mlq3Ij— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 4, 2023