
Chhattisgarh: 800 किलो गाय का गोबर चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अजीब मामला सामने आया है यहां एक गांव से गाय का गोबर चोरी हो गया. रविवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि दिपका पुलिस थाना क्षेत्र के धुरेना गांव से 8-9 जून की मध्यरात्रि में 800 किलो गाय का गोबर चोरी की घटना सामने आया है, इतने गोबर की कीमत करीब1600 रुपये है. दिपका थाना प्रभारी हरीश तांडेकर ने बताया कि ग्राम गौथन समिति के अध्यक्ष कमहान सिंह कंवर ने 15 जून को इसके मद्देनजर औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है.
कंवर ने कहा कि मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराकर मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि राज्य सरकार ने कृमि खाद के उत्पादन के लिए गौधन न्याय योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के तहत गाय का गोबर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाता है.
गोधन न्याय योजना का जिक्र किया
बता दें कि जून 2020 में सरकार ने छत्तीसगढ़ में मवेशियों का गोबर खरीदने के लिए गोधन न्याय योजना बनाई थी. इसके अन्तर्गत सरकार गाय पालने वालो से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदती है. इसी कारण छत्तीसगढ़ में इन दिनों गोबर की चोरी की घटना बढ़ गई है. इससे गोबर बेच कर अच्छी कीमत लोगों को मिल रही है. वहीं, कृषि मामलों की एक स्थायी समिति ने केंद्र सरकार से सिफारिश की थी कि वह किसानों से गोबर खरीदने की योजना शुरू करे. लोकसभा में पेश की गई इस रिपोर्ट में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना का भी जिक्र किया गया था. गोधन न्याय योजना के तहत कांग्रेस सरकार गाय के गोबर किसानों से एक तय कीमत पर खरीदती है. इसी सिफारिश को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा था कि बताया जा रहा है गोबर से पेंट बनाने की योजना के लिए सरकार किसानों से पांच रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदेगी