
Chhattisgarh: राज्य में 773 कैदियों को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
Chhattisgarh: मंगलवार को सेंट्रल जेल के 1,820 कैदियों को दूसरी डोज की वैक्सीन लगाना शुरू किया गया। दिन भर में 773 कैदियों को वैक्सीन लगाई गई है।
इसके अलावा सिर्फ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जिला अस्पताल में 128 लोगों को कोवैक्सीन वैक्सीन लगाई गई। मंगलवार को जिले में कुल 891 को वैक्सीन लगाई गई है। बुधवार को सिर्फ केंद्रीय जेल में ही टीका लगाया जाएगा। वहां 1,047 कैदियों को दूसरी खुराक लगनी है।
केंद्रीय जेल के कैदियों को पहली डोज के तहत कोवैक्सीन लगाई गई थी। इनकी दूसरी खुराक का समय आए हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन, कोवैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने से इन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रहा था।
वहीं लंबे अंतराल बाद कोवैक्सीन टीका पहुंचने पर कैदियों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसी तरह जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन केंद्र में भी वैक्सीन लगाया गया। जहां दिनभर में 128 को टीके लगे हैं।
नहीं मिली वैक्सीन की नई खेप
राजधानी रायपुर से सूचना दी गई थी कि मंगलवार की शाम तक जिले को कोविशील्ड की वैक्सीन दी जाएगी। लेकिन दिल्ली से टीका ही नहीं भेजा गया। सिर्फ कोवैक्सीन की कुछ हजार डोज भेजी गई है।
इसका उपयोग बस्तर के क्षेत्र में किया जाएगा। वहीं अब कोविशील्ड की नई खेप कब आएगी, यह साफ नहीं किया गया है।
निजी अस्पतालें में पर्याप्त स्टाक
सरकारी तौर पर वैक्सीनेशन संचालित करने के लिए टीका नहीं मिल पा रहा है। लेकिन वैक्सीनेशन के लिए चयनित निजी अस्पताल सीधे कंपनी से वैक्सीन खरीद रहे हैं।
ऐसे में निजी अस्पतालों में कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन दोनों टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यहां पर टीका लगाने के लिए निर्धारित शुल्क अदा करनी पड़ रही है।
Chhattisgarh: CM शहरी स्लम योजना का फीडबैक, जनता बोली- अब्बड़ बढ़िया