Chhattisgarh: सामने आए कोरोना के 77 मामले, बीते 24 घण्टे में 1 भी मौत नहीं
Chhattisgarh: पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार शुक्रवार को कम गई है। राज्यभर में 40 हजार 98 सैम्पल्स की जांच में 77 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह अगस्त के 13 दिनों में मरीजों की दूसरी सबसे कम संख्या है। वहीं 163 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। इस बीच किसी मरीज की जान नहीं गई। यह लगातार दूसरा दिन है जब किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 8 अगस्त को सबसे कम 76 मरीज मिले थे। वहीं 12 अगस्त, 9 अगस्त और 29 जुलाई को भी किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन यह शून्यता लगातार कायम नहीं रह पाई थी। अगले दिन 30 को 3 मरीजों की मौत हुई थी। 9 अगस्त के तुरंत बाद 4 मौतों की खबर आई थी। डॉक्टरों का कहना है, इस स्टेज में हमें अधिक सावधान रहना होगा। भीड़भाड़ से बचकर, शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर महामारी के प्रसार को रोका जा सकता है।
प्रदेश का बस्तर जिला अभी भी गंभीर संक्रमण की चपेट में है। वहां शुक्रवार को 11 मरीज मिले। वहीं चार लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। बस्तर में अभी 159 मरीज सक्रिय हैं। यह प्रदेश में सबसे अधिक है। शुक्रवार को जशपुर में 8 और जांजगीर-चांपा में 6 मरीज मिले हैं। रायगढ़, धमतरी और बीजापुर में 5-5 लोग पॉजिटिव पाए गए।
6 जिलों में संक्रमण दर शून्य
प्रदेश में शून्य संक्रमण वाले जिलों में फिर इजाफा हुआ है। शुक्रवार को राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और सूरजपुर जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। गुरुवार को केवल राजनांदगांव, बालोद और कबीरधाम जिलों में संक्रमण दर शून्य रही थी। शून्य संक्रमण वाले जिलों में सबसे कम 3 मरीज बेमेतरा जिले में हैं। कबीरधाम में 7 और राजनांदगांव में 10 मरीजों का इलाज जारी है।
Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP प्रवेश को लेकर हुआ हंगामा