![Corona status Uttrakhand](/wp-content/uploads/2021/06/Corona-status.png)
Chhattisgarh: राज्य में सामने आये कोरोना वायरस के 76 नये केस
Chhattisgarh: देश मे कोरोना वायरस के आंकड़ें एक भी सबको डरा रहें हैं। ये बढ़ते हुए आंकड़ें कोरोना की तीसरी लहर आहत दे रहें हैं। देश के अलग-अलग राज्य में आंकड़ो में ऊंचाई तो कहीं गिरावट भी जारी है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात की जाए तो बीते 24 घण्टों में यहां कोरोना वायरस के 76 नए केस सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 89 ठीक होकर घर भी गए। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 मरीज ने कोरोना वायरस की वजह से जान भी गवाई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक इस खतरनाक वायरस से 13 हजार 540 लोगों की जान चली गयी है।
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,03,154 जा पहुंची है। जबकि 1 और मरीज की मौत के वायरस से मरने वालों की संख्या 13,540 हो गयी।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य में रविवार को 15 लोगों को संक्रमण को मात देने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
जबकि 74 ने घरों में क्वारन्टीन पूरा किया। फिलहाल 1721 मरीज इलाज करा रहें हैं।
उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर से 3, जांजगीर चांपा से 9, बस्तर से 19, कांकेर से 8 मामले सामने आये। रविवार को 28 में से 9 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है।
रविवार को अधिकारी ने बताया कि 25,481 सैंपलों की टेस्ट की गयी और अब तक 1,16,80,304 टेस्ट हो चुकी है।
वहीं राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 1,57,783 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। रायपुर में covid-19 संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है।
Chhattisgarh में 5 त्योहारों की मिलेगी छुट्टी, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान