छत्तीसगढ़ : 6 लाख की इनामी महिला नक्सली ने साथी समेत किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की एक महिला नक्सली ने अपने साथी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार सरेंडर करने वाली महिला नक्सली की पहचान देवी उर्फ लक्ष्मी नाम से हुई है , बताया जाता है इस महिला नक्सली के सिर पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था। महिला के साथी की पहचान दिवाकर उर्फ किशन नाम से हुई है।
आपको बता दें कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया था कि दोनों छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा पर दर्जनों नक्सली वारदातों में वांछित थे और देवी के सिर पर दोनों ही राज्यों की तरफ से इनाम घोषित था। दोनों को 9 मई को सुरक्षा बलों ने बालाघाट के करीब जंगल में दबोचा गया था।
आपको बता दें ये लोग जब पकडे गए थे तब कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और क़ाफी बीमार थे। अब वे स्वास्थ्य हो गए है और अपनी इच्छा से आत्मसमर्पंण कर दिया है।