Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और वही यात्रियों को पुलिस ने बाहर निकाला । बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 20

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर बीजापुर नेशनल हाईवे पर बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्रथम उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि बस रायपुर से बीजापुर जा रही थी या हादसा बंगापाल थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर से कुशवाहा ट्रेवल्स की बस शनिवार देर रात बीजापुर के लिए निकली थी। तेज रफ्तार होने के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस पलटने के बाद मच्छी चीख-पुकार को सुनकर स्तानी लोग वहां पहुंची और देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत का चालू किया।

MP: CM शिवराज का दिल्ली दौरा कल, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और वही यात्रियों को पुलिस ने बाहर निकाला । बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 20 से 25 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार अधिक थी मोड़ पर ड्राइवर को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस पलटने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों का हालचाल जाना। इतना ही नहीं यात्रियों के बेहतर इलाज के लिए उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत भी की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: