Chhattisgarh

Chhatisgarh: झूठे प्रचार के दम पर कांग्रेस ने जीता उपचुनाव- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

निर्दलीय आदिवासी प्रत्याशी को कितने वोट मिले उतने वोट कांग्रेस प्राप्त नहीं कर पाए स्पष्ट करता है कि कांग्रेस के विकास के दावों में सच्चाई नहीं है।

छत्तीसगढ: छत्तीसगढ़ की भानूप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव की प्रक्रिया सामने आई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आप कांग्रेस के अनैतिक जीत है। नैतिक तौर पर कांग्रेस हार गई है कांग्रेस ने चरित्र हत्या और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर उप चुनाव तो जीत लिया लेकिन स्पष्ट हो गया कि आदिवासी समाज अब कांग्रेसका साथ छोड़ता जा रहा है। आदिवासी समाज ने कांग्रेस का दावा खोखला साबित कर दिया है चुनाव में भाजपा और निर्दलीय आदिवासी प्रत्याशी को कितने वोट मिले उतने वोट कांग्रेस प्राप्त नहीं कर पाए स्पष्ट करता है कि कांग्रेस के विकास के दावों में सच्चाई नहीं है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण  ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी आरक्षण के नाम पर भ्रमित करने के बाद भी आदिवासी समाज का भरोसा नहीं जीत पाए। साव ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ही कांग्रेस की हार हो गई थी।

MP: शिवराज के सख्त तेवर, मंच से ही छिंदवाड़ा सीएमएचओ और बिछुआ सीएमओ को किया सस्पेंड

प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के दुष्प्रचार और सत्ता के दुरुपयोग के बावजूद भाजपा प्रत्याशी को जो जन आशीर्वाद प्राप्त हुआ है वह कांग्रेस की निम्न मानसिकता पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव मनोज मंडावी कितने वोटों से जीते थे 4 साल में कांग्रेस की तथाकथित विकास गाथा के बावजूद अंतर बढ़ने के बजाय घट गया है जो इसका प्रमाण है कि कांग्रेस ने षड्यंत्र करके जनादेश का हरण किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: