Chhath Puja 2022: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का हुआ पारण
सूर्योदय के संघीय लेकर महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
लखनऊ: आस्था और विश्वास के साथ आज से वृत्ति महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया की पूजा अर्चना की। सूर्योदय के समय तक घाटों पर छठ मैया के प्रतीक पर वृत्ति महिलाओं का जमावड़ा देखते ही बन रहा था सूर्य उदय की पहले ही व्रती महिलाएं पानी के बीच दूध और गंगाजल लेकर सूर्य देव को अर्थ के लिए तैयार हो गई । सूर्योदय के संघीय लेकर महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे फेमस यूट्यूबर अमित भड़ाना, जानिए किस अभिनेत्री के साथ आएँगे नजर ?
राधे की भर्ती महिलाओं ने छठ मैया के पारंपरिक गीतों का गुलदस्ता पेश कर मोहल को भक्तों में से सराबोर कर दिया। पति व पुत्र कैसे पर रखी टोकरी के पीछे सुपर जलता हुआ दीपक छठ मैया के प्रति आस्था और विश्वास का उजाला चारों तरफ फैला रहा था कुछ महिलाएं तो पहले से ही घाट पर मौजूद थी तो दूसरी ओर दूर से आई महिलाएं उजाला होने से पहले घाटों पर अपनी दस्तक दे चुकी थी। स्वर्ग से होगी ना सूरजमल खेते करीना जोर करी अर्जी तो हा केरवा फरेला घवद से ओह पर शुभागमन राय,…
और देवी मैया सुन ला अरजिया हमार जैसे गीतों के संग घाटों में खूब धुन सुनाई दे रही थी।
संतान की सुख और पति की दीर्घायु के साथ सुख समृद्धि की कामना लिए सोमवार को बोर्ड से ही व्यक्ति महिलाओं किशोर कुमार डाला छठ का दूसरा अर्थ देने को आतुर दिखी। व्यक्ति महिला मुक्ति शुरू कर दिया वही घर पर वापस लौटने के साथ ही प्रसाद वितरण कर चार दिवसीय महा व्रत का पारण किया।