![](/wp-content/uploads/2022/01/images-41.jpeg)
उदयपुर में सेवानिवृत्त सहायक अभियंता के साथ धोखाधड़ी, ठगों ने उड़ाए इतने लाख रुपए
उदयपुर। राजस्थान के जिला उदयपुर में जलदाय विभाग के रिटायर्ड सहायक अभियंता के साथ ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने पीड़ित से 63 लाख रुपयों की ठगी कल अंजाम दिया है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसपर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए तीनो अपराधियों को गुरुवार की शाम उदयपुर लाया गया। गिरफ्तार अपराधियों में से एक दिल्ली और दो हरियाणा के निवासी बताए जा रहे है। आरोपियों की पहचान गोपाल गोयल, त्रिभुवन यादव और ऋषभ सिंह के तौर पर हुई है। शुक्रवार को इन तीनो को अदालत में पेश किया जाना है। अदालत में पेशी के दौरान इनके पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि पिछले साल 22 सितंबर को जलदाय विभाग के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता नंद किशोर अरोड़ा ने 63 लाख रुपये के आनलाइन ठगी की शिकायत की थी।