चरखारी के भाजपा विधायक ने लिया चार गांवों को गोद
भाजपा विधायक ने महोबा के चार गांव सुगिरा, अजनर, लाड़पुर, मूढारी गांव को गोद लिया। उन्होंने उन गांवों को मॉडल गांव बनाने का संकल्प लिया है।
महोबा : महोबा के चरखारी से भाजपा के विधायक बृजभूषण राजपूत ने यूपी सीएम के यूपी मॉडल के सपने को साकार करने की पहल शुरू कर दी है। भाजपा विधायक ने महोबा के चार गांव सुगिरा, अजनर, लाड़पुर, मूढारी गांव को गोद लिया। उन्होंने उन गांवों को मॉडल गांव बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए उनके जन प्रतिनिधि रोहित कुमार ने सुगिरा गांव में आकर उस गांव की समस्याओं को जानने की कोशिश की।
चरखारी विधायक ने बीते दिनों सुगिरा, लाड़पुर, मुढारी और अजनर चार बड़े गांव को गोद लिया। चरखारी विधायक ने विकास की दृष्टि से उन गांवों को माडल गांव बनाने के लिए गोद लिया है। उनके प्रतिनिधियों ने उन गांवों में आकर वहां की सभी समस्याओं को देखा और उस गांव प्रधान से बात की।
प्रतिनिधियों ने गांव के विद्यालयों की हालत को भी देखा। गांव में बने नवीन प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय और गढ़ी में प्रधानाध्यापक से मिलकर सारी जानकारी ली। गांव के जयप्रकाश राजपूत, विशाल, भारती मिश्रा, बृजेंद्र कुशवाहा, अरुणेंद्र अग्निहोत्री ने खेल मैदान की दुर्दशा के बारे में प्रतिनिधियों को बताया।
यह भी पढ़ें: यूपी दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल्याण सिंह से की मुलाकात, सीएम योगी भी रहे मौजूद