India Rise Special
मूसेवाला हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल, 15 आरोपियों के नाम शामिल
सिद्दू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर के की गई थी
पंजाब: पंजाबी सिंगर कांग्रेस नेता सिद्दू मूसेवाला की हत्या मूसे वाला केस में चार्जशीट फाइल कर दी गई। चार्जशीट में 15 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं जिसमें लॉरेंस बिश्नोई और विष्णु भगवान पुरिया को हत्या का मास्टरमाइंड मनाया गया।
आपको बता दें कि सिद्दू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर के की गई थी। सिद्दू मूसे वाला की सुरक्षा की कटौती के ही 1 दिन बाद हत्या कर दी गई थी जिसके साथ जीत में यात्रा कर रहे हैं उनके चचेरे भाई और दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे।
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अंकित सेशन सिद्दू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या की थी। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला था कि गोली लगने के 15 मिनट के भीतर ही मुसेवाला की हत्या हो गई थी क्योंकि उनके शरीर में कुल 19 गोलियां लगी थी।