
चारधाम यात्रा : श्रद्धालुओं की थकान मिटाने के लिए पर्यटन विभाग ने शुरू की बाडी मसाज की सुविधा
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) के चलते केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की थकान को मिटाने के लिए पर्यटन विभाग(tourism department) ने बेहतरीन पहल की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्तों की थकान को मिटाने के लिए बाड़ी मसाज की सुविधा की शुरुआत की है. जिसके साथ ही फिलहाल केदारनाथ व सोनप्रयाग में एक-एक मसाज सेंटर की व्यवस्था की गयी है. यहाँ भारी संख्या में अपनी थकान मिटाने के लिए भक्त पहुंच रहे है. केदारनाथ यात्रा के पड़ावों पर बाडी मसाज सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार लंबे समय से प्रयासरत थी। इस वर्ष पर्यटन विभाग ने केदारनाथ व सोनप्रयाग में यह सेंटर स्थापित भी कर दिए गए।
ये भी पढ़े :- कानपुर: प्लाई गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक
दरअसल, समुद्रतल से 11657 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 16 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। जिसकी वजह से ज्यादातर श्रद्धालुओं को हाथ-पैर व बदन दर्द दो चार होना पड़ता है. श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से केदारनाथ व सोनप्रयाग में दो-दो बाडी मसाज सुविधा की शुरुआत की है। जिससे श्रद्धालुओं काफी राहत मिली है.विदित हो कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालु की सुविधा के लिए यात्रा पड़ावों पर बाडी मसाज के लिए मशीन लगाने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़े :- दुनिया में भूतिया जगहों पर घूमने के लिए खास है ये जगह…
युवाओं को मिलेगा रोजगार
जिला पर्यटन अधिकारी सुनील नौटियाल ने बताया कि, ”मसाज सेंटर खुलने से स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। विभाग की ओर से इन युवाओं को ट्रैनिंग दी गई है। बताया कि आने वाले समय में केदारनाथ पैदल मार्ग के पड़ावों पर भी बाडी मसाज सेंटर स्थापित करने की योजना है।”
ये भी पढ़े :- हादसा ! कुशीनगर में बस और ट्रक में टक्कर, चार की मौत व 29 घायल
मसाज के लिए निर्धारित शुल्क
– पूरी बाडी की मसाज के लिए प्रति 15 मिनट का 250 रुपये
– सिर्फ हाथ-पैर की मसाज के लिए प्रति 10 मिनट का सौ रुपये