चारधाम यात्रा : गुरुवार को भी इस वजह से बंद रहेगा ऑफलाइन पंजीकरण , जानिए क्या है वजह ?
ऋषिकेश : उत्तराखंड में चारधाम में लगातार बढती जाती यात्रियों की संख्या ने प्रशासन की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. इसको लेकर बीते बुधवार को प्रशासन ने फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा के लिए कराए जा रहे आफलाइन पंजीकरण पर फ़िलहाल प्रतिबन्ध लगा दिया था। वह प्रतिबन्ध गुरुवार को भी जारी रहेगा. जिसकी वजह से आज भी ऑफ़लाइन पंजीकरण कार्य रोका गया है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड सरकार और भारत पेट्रोलियम बीच साइन हुआ एमओयू, जानिए प्रदेश को क्या मिलेगा लाभ
आनलाइन पंजीकरण की सुविधा जारी
उप जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी यात्रा शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि, ”शासन के अग्रिम आदेश तक एथिक्स इन्फोटेक कंपनी के सभी 20 केंद्रों में आफलाइन पंजीकरण बंद रखा गया है। आनलाइन पंजीकरण की सुविधा जारी रखी गई है।हेमकुंड साहिब के आफलाइन और आनलाइन पंजीकरण की सुविधा जारी एथिक्स इन्फोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत ने बताया कि, ”26 मई तक चार धाम, तीन जून तक केदारनाथ और 11 जून तक यमुनोत्री के दर्शन का स्लाट पूरी तरह से फुल है। श्री हेमकुंड साहिब के आफलाइन और आनलाइन पंजीकरण की सुविधा जारी रखी गई है। गुरुद्वारा ऋषिकेश में आफलाइन पंजीकरण की सुविधा 22 मई को धाम के कपाट खुल रहे हैं।”
ये भी पढ़े :- देहरादून में सिंचाई कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला, वन विभाग ने तत्काल कार्यवाही कर किया पिजड़े में कैद
जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर 12:00 बजे ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब से यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां से रवाना करेंगे। गुरुद्वारा ऋषिकेश में आफलाइन पंजीकरण की सुविधा जारी है। केदारनाथ दर्शनों का स्लाट दो जून तक बुक चारधाम सहित हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था जारी रखी गई है। केदारनाथ दर्शनों का स्लाट दो जून तक बुक है। हेमकुंड धाम के अतिरिक्त अन्य सभी धामों के दर्शन संबंधी स्लाट 25 मई तक पूरी तरह बुक हैं। बुधवार शाम आठ बजे तक की स्थिति के मुताबिक केदारनाथ धाम दर्शनों का स्लाट दो जून तक बुक है।
अब तक 16.28 लाख पंजीकरण
धाम- पंजीकरण
यमुनोत्री- 268302
गंगोत्री- 303612
केदारनाथ- 537005
बदरीनाथ- 495369
हेमकुंड साहिब- 23752