![](/wp-content/uploads/2022/06/download-35.jpg)
चारधाम यात्रा : प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद केदारनाथ में चलाया गया स्वच्छता अभियान, हटाया गया 15 क्विंटल कूड़ा
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) एवं यात्रा मार्ग फैले कूड़े को लेकर मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिस के चलते मार्ग से तकरीबन करीब 15 क्विंटल कूड़ा हटाया गया। इतना ही नहीं इसके साथ ही चेकिग अभियान में 19 दुकानदारों के चालान करते हुए 11 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग में जिला पंचायत, सुलभ संस्था एवं नगर पंचायत केदारनाथ ने चौथे दिन भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद ने बताया कि, ” नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में केदारनाथ धाम में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग एक क्विटल कूड़ा एकत्रित किया गया है।”
इसके आगे बोलते हुए कहा कि, ” कूड़े का निस्तारण तेज गति से किया जा रहा है। अब तक 15 क्विटल प्लास्टिक व कूड़ा हटाया जा चुका है। केदार घाटी को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यह अभियान तीव्र गति से चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि केदारनाथ धाम में संचालित हो रहे रेस्टोरेंट एवं दुकानों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था न होने एवं कूड़े का उचित निस्तारण न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग अभियान में 19 दुकानदारों के चालान करते हुए 11 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया।”
ये भी पढ़े ;- मदरसे के अंदर फंदे से लटका मिला युवक शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
स्वच्छता अभियान के विषय में सुलभ संस्था के इंचार्ज धनंजय पाठक ने बताया कि, ” विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सुलभ संस्था ने गौरीकुंड एवं रुद्रा प्वाइंट में विशेष सफाई अभियान चलाया, जिसमें लगभग डेढ़ क्विटल कूड़ा इकट्ठा किया गया। जिला पंचायत ने भी यात्रा मार्ग ब्यूंगगाड़ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें लगभग दो क्विटल कूड़ा इकट्ठा किया गया, जिसके उचित निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।”