Chardham Yatra 2023 : बद्रीनाथ के कपाट खुलने का हुई घोषणा, जानिए किस तारीख से शुरू होगी यात्रा
देहरादून : उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को वापस से शुरू किए जाने की घोषणा कर दी गयी है। जिसके साथ ही 27 अप्रैल सुबह 7.10 मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे । इसके कुछ दिन पहले यानी 12 अप्रैल को गाड़ू घड़ा तेल कलश की यात्रा शुरू होगी। 18 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख घोषित होगी।
श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने कपाट खोले जाने के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि, “26 जनवरी (बसंत पंचमी) को राजदरबार नरेंद्र नगर में धार्मिक समारोह में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग की मदद से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख निकाली और महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की।”
उन्होंने बताया कि, “अगले महीने महाशिवरात्रि (18 फरवरी) पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की जाएगी। हर साल अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है।”
ये भी पढ़े :-आगरा: हाइवे पर पलटा एलपीजी से भरा गैस टैंकर, रिसाव होने पर घरों से भागे लोग
इस वजह से बंद किये जाते है कपाट
बढ़ती ठंड की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर भक्तों के लिए बंद कर दिया जाता है। क्योंकि यहां ठंडक काफी अधिक बढ़ जाती है, बर्फबारी होती है, मौसम इंसानों के लिए प्रतिकूल हो जाता है। हर साल गर्मी के दिनों में इन चारों मंदिरों कपाट भक्तों के लिए खोले जाते हैं और शीत ऋतु की शुरुआत के समय तक खुले रहते हैं।