![](/wp-content/uploads/2022/05/75873940-fc09-48ff-b68f-03f1fe626e78-719x470.jpg)
उत्तरकाशी में 16 घण्टों तक जाम में फंसे रहे चारधाम यात्री, जानिए क्या है वजह
उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा(Chardham Yatra) के पहला पड़ाव माना जाने वाला उत्तरकाशी(Uttarkashi) में डीजल-पेट्रोल(diesel petrol) की वितरण की अव्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते 16 घण्टे तक श्रद्धालु उत्तरकाशी में फंसे रहे । जिसके बाद डीजल की आपूर्ति शुरू हो पाई है। लेकिन आपूर्ति एक ही पेट्रोल पंप से होने के कारण वाहनों की लंबी कतर लगी हुई है। डीजल भरने के लिए पेट्रोल पंप पर चालकों और यात्रियों के बीच नोंक-झोंक भी हो रही है। यात्री वाहन सोमवार की शाम से डीजल भरवाने के लिए पंप के निकट खड़े हो गए थे।
ये भी पढ़े :- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
डीजल-पेट्रोल की वितरण व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार
बीते सोमवार को गंगोत्री धाम(Gangotri Dham) जा रहे श्रद्धालुओं के सैकड़ों वाहन करीब तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान यात्रियों को खासा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा है। उत्तरकाशी मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप में डीजल-पेट्रोल की वितरण व्यवस्था सुचारू न होने और अन्य पेट्रोल पंपों में डीजल उपलब्ध न होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand Board Result 2022 : हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं का मूल्यांकन खत्म, जानिए किस दिन आएगा परिणाम
जानकारी के मुताबिक, मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप से लेकर ज्ञानसू बैंड तक जाम लगा रहा। करीब तीन घंटे तक यही स्थिति रहने के बाद यातायात व्यवस्था में सुधार आ सका। लेकिन, इस दौरान तांबाखाणी सुरंग के अंदर अंधेरे में वाहनों में बैठे यात्रियों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा।