
TrendingUttar Pradesh
चारबाग: ऑटो टैक्सी चालकों पर लगाम, फिर शुरू होगी प्रीपेड ऑटो टैक्सी स्टैंड व्यवस्था
जेसीबी ने बताया कि यह व्यवस्था लागू करने के लिए टोकन विंडो बनेगी।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ शहर में मनमानी किराया वसूलने पर ऑटो टैक्सी चालकों पर लगाम लगेगी। चारबाग रेलवे स्टेशन से गंतव्य तक जाने वाली यात्रियों से चालक अब अधिक किराया नहीं ले पाएंगे इसके लिए प्रीपेड ऑटो टैक्सी स्टैंड व्यवस्था फिर से शुरू होगी। मनमानी किराया वसूलने पर लगाम लगाने के लिए जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मुंडिया ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी आरटीओ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें अध्ययन किया गया है कि चारबाग में ऑटो टैक्सी स्टैंड बनाए जाने के लिए जगह सुनिश्चित करें। वही जेसीबी ने बताया कि यह व्यवस्था लागू करने के लिए टोकन विंडो बनेगी। फिर यात्री गंतव्य स्थान तक जाने के लिए टोकन भुगतान कर स्टैंड में लगे ऑटो टैक्सी को अपने स्थान तक लेकर जाएंगे यात्रा पूरी होने पर यात्री टोकन पर हस्ताक्षर करा तो टैक्सी चालक को देगा।
जेसीपी चारबाग ने बताया कि इसके लिए किराया भी तय किया जाएगा। की ऑटो टैक्सी चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल सकें। दोपहर नगर निगम में नादान महल रोड स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में खोल दी। इतना ही नहीं वही हजरतगंज इलाके में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने के लिए नगर निगम ने क्रेन भी पुलिस को दे दी। साथी अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई।
जेसीपी ने बताया कि राजधानी लखनऊ के समस्त बिजी चौराहों से अतिक्रमण,नो पार्किंग में खड़े वाहनों अवैध ऑटो टैक्सी ई-रिक्शा और बस स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर निगम के 8 जून के अनुसार 8 टीमें बनाई गई। इन टीमों में नगर निगम आरटीओ विभाग पुलिस के अधिकारी कर्मचारी रहेंगे।